सांसदों में दहशत के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू

सांसदों में दहशत के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोगों के सदन में कूदने के बाद मची अफरा तफरी और सदन में हुए हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू हो गई है। संसद की सुरक्षा में हुई चूक से दहशत में आये सांसदों को लोकसभा स्पीकर ने सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आश्वासन देते हुए कहा है की सुरक्षा एजेंसियां एवं पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से गहन पड़ताल कर रही है।

बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सदन के भीतर कूदे दो लोगों के पकड़े जाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू हो गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की सुरक्षा में चूक होने से दहशत में आए सांसदों को आश्वस्त किया है कि यह मामला गंभीर है, लेकिन फिलहाल सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा है कि हम सब की चिंता इस बात को लेकर थी कि सदन में कूदे व्यक्तियों द्वारा छोड़ा गया धुआं क्या था? प्राथमिक जांच में वह साधारण धुआं होना पाया गया है। उसकी चिंता की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस द्वारा प्रारंभिक जान शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस घटना के लिए कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा है।



epmty
epmty
Top