रविवार को लॉकडाउन

रविवार को लॉकडाउन

उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में तेजी से बढते कोरोना के नये मामले के कारण आज रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने विगत 27 मार्च को धारा-144 के तहत आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि आगामी आदेश तक केवल उज्जैन शहर में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जो शनिवार रात्रि 10 बजे से प्रभावशील होकर सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी आमजन अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे।

इस प्रतिबंध पर इमरजेंसी चिकित्सा, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल दुकानें, पेपर हॉकर्स, मीडियाकर्मी और शासकीय कार्य रविवार के दिन केवल शासकीय एव निजी चिकित्सा संस्थाओं में ही टीकाकरण होगा। शहर के विभिन्न वार्डो में स्थापित नए टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। इन केंद्रों पर सोमवार से लेकर शनिवार तक टीकाकरण का कार्य होगा। साथ ही आवश्यक वस्तु अन्तर्गत दूध की दुकानें प्रात: 6 बजे से प्रात: 10 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी।





epmty
epmty
Top