सरकारी काम में डाली बाधा हुआ मुकदमा दर्ज

सरकारी काम में डाली बाधा हुआ मुकदमा दर्ज

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने के आरोप में आज सुबह एक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी ने बताया कि इंदौर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उत्तम यादव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धमकाने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर एक शिकायत मिली थी। आरोप सही पाए जाने पर आज सुबह जीतू पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस निरीक्षक ने बताया घटना बीती 15 सितंबर की बताई गई है। यहां के जोन 14 वार्ड 79 में लक्ष्मी नगर में निगम द्वारा आयोजित डेंगू, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान का घटनाक्रम प्राथमिक जांच में सामने आया है। राउ विधायक जीतू पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने डॉ यादव को शासकीय कार्य करते हुए बल पूर्वक रोका और उन्हें धमकाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

इससे पहले कल 16 सितंबर को नगर निगम इंदौर के कर्मचारी संघ, अधिकारी संघ और सफाई कामगार संघ ने थाना राजेंद्र पहुंचकर रोष व्यक्त किया था। संघ ने पुलिस को एक आवेदन देकर उक्त घटनाक्रम का जिक्र किया था। इसके अलावा डॉ. यादव ने यहां घटना दिनांक को आवेदन देकर मामले में कार्यवाही नहीं करने का आग्रह भी किया था।

आज प्रकरण दर्ज कराने के बाद डॉ. उत्तम यादव ने कहा मामले मुझ अकेला भर का नहीं था। उन्होंने कहा घटना के बाद इंदौर नगर निगम के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संघ की मंशा अनुसार आज प्रकरण दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा पटवारी के दुर्व्यवहार से अकेला में ही प्रभावित नहीं हुआ हूँ। अन्याय सभी लोकसेवको के मनोबल के साथ हुआ है।

epmty
epmty
Top