भूमि अधिग्रहण घोटाला- योगी का एक्शन- दो PCS अफसरों समेत 5 सस्पेंड

भूमि अधिग्रहण घोटाला- योगी का एक्शन- दो PCS अफसरों समेत 5 सस्पेंड

लखनऊ। बरेली में बड़ी सफाई के साथ सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए जमीन अधिग्रहण घोटाले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है जिसके चलते दो पीसीएस अफसरों समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।

बुधवार को बरेली- पीलीभीत- सितारगंज हाईवे एवं बरेली रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किए गए तकरीबन 200 करोड रुपए से भी ज्यादा के घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो पीसीएस अफसरों समेत पांच को सस्पेंड कर दिया है।

बड़ी सफाई के साथ सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए जमीन अधिग्रहण घोटाले में शामिल होने पर पीसीएस अफसर मदन कुमार एवं आशीष कुमार के अलावा सदर तहसील के लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना एवं अमीन डंबर सिंह के मिला एफ शासन की ओर से सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है।

epmty
epmty
Top