अफसर के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना- 100 करोड़ की संपत्ति में..

अफसर के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना- 100 करोड़ की संपत्ति में..

हैदराबाद। विजिलेंस की टीमों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में सरकारी अफसर के ठिकानों से कुबेर का खजाना बरामद हुआ है। जब्त की गई 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति में 40 लाख रूपए नकद, 2 किलो सोना, महंगी घड़ियां, स्मार्टफोन और लैपटॉप के अलावा अचल संबंध संपत्तियों के कई दस्तावेज एवं नोट गिनने की मशीन शामिल है।

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा तेलंगाना सरकार के अधिकारी शिव बालकृष्ण के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में 100 करोड रुपए से भी अधिक संपत्ति एक्स द्वारा जप्त की गई है।

सरकारी अफसर बालकृष्ण और उसके रिश्तेदारों के राज्य भर में 20 ठिकानों पर की गई रेड में 40 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, 14 स्मार्टफोन, 10 लैपटॉप एवं अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेजों के अलावा नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई है। तेलंगाना रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सेक्रेटरी बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

कुबेर के खजाने के मालिक बने मिले सरकारी अफसर बालकृष्ण को एसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अफसर के खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए बालकृष्ण को आज अदालत के सामने पेश किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top