लापता कम के घर मिला कुबेर का खजाना नगदी एवं BMW जप्त

लापता कम के घर मिला कुबेर का खजाना नगदी एवं BMW जप्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंजाम दी गई छापामार कार्यवाही के पहले से ही लापता हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबंध में किसी को कोई जानकारी हाथ नहीं लग पा रही है। उधर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लापता हुए मुख्यमंत्री के आवास के छानबीन करते हुए कुबेर का खजाना बरामद किया है। सीएम आवास से दो गाड़ियां भी ईडी द्वारा जप्त की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास समेत तीन अन्य ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में कथित जमीन घोटाले में घिरे सोरेन के ठिकानों से केंद्रीय एजेंसी द्वारा भारी मात्रा में नगदी कर एवं कागजात मिलने का दावा किया गया है।

जांच एजेंसी की मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई है जिनके रविवार की देर रात तक दिल्ली में होने की सूचना मिल रही थी। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजधानी स्थित आवास से एसयूवी कार के अलावा 36 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर से मिले कैश की तस्वीर भी जारी की है जिसमें 500 रुपए के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दे रही है। दिखाए गए नोटों की यह रकम 36 लाख रुपए होना बताई गई है। बरामद हुए कैश को प्रवर्तन निदेशालय ने जप्त कर लिया है।

epmty
epmty
Top