नहीं चलेगा कोटेदारों का कोई बहाना इस डेट तक देना ही होगा मुफ्त राशन

नहीं चलेगा कोटेदारों का कोई बहाना इस डेट तक देना ही होगा मुफ्त राशन

लखनऊ। सरकार की ओर से मुफ्त राशन की गई व्यवस्था के अंतर्गत इस महीने की 28 फरवरी तक कार्ड धारकों को राशन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। कार्ड धारकों को अब ना तो घटतौली की शिकायत रहेगी और ना ही सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर कोटेदार राशन कार्ड धारकों को अपनी दुकान से राशन बगैर वापस कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से इस बार नई व्यवस्था के अंतर्गत बृहस्पतिवार से मुफ्त राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है जो 28 फरवरी तक उपभोक्ताओं के बीच किया जाएगा।

सरकार की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत नई तौल मशीन की ई-पाॅश से लिंक की गई है। यह ई-पाॅश मशीन में जितनी यूनिट कार्ड धारक के हक में होगी, उसी के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर राशन तौला जाएगा।

जब यूनिट के हिसाब से कार्ड धारक के राशन की तौल पूरी हो जाएगी तभी ई-पाॅश मशीन से राशन की पर्ची बाहर निकलेगी। इसके बाद ही दूसरे कार्ड धारक का अंगूठा ई-पाॅश मशीन स्वीकार करेगी।

epmty
epmty
Top