केजरीवाल की मुश्किलें नहीं हो रही कम- खुशी से पहले मिला यह बड़ा गम

केजरीवाल की मुश्किलें नहीं हो रही कम- खुशी से पहले मिला यह बड़ा गम

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता साफ होने की खुशी के बीच उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी केस में सीबीआई जांच की मंजूरी हो जाने से केजरीवाल को नया झटका लगा है।

दरअसल आम आदमी पार्टी के वर्ष 2015 में राजधानी दिल्ली की सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार ने विजिलेंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक फीडबैक यूनिट का गठन किया था। इसकी मदद से नेताओं और अफसरों की जासूसी कराई गई थी।


कैबिनेट नोट के माध्यम से इसका गठन किया गया था। इसके लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर से मंजूरी प्राप्त नहीं की गई थी।

अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम और केजरीवाल के सबसे बड़े विश्वासपात्र मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी केस में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई की जांच और गिरफ्तारी के झमेले में फंसे मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब नया मामला चालू हो जाने से ना केवल डिप्टी सीएम की बल्कि पार्टी और सरकार की मुश्किलें भी बढ़नी तय मानी जा रही है।

epmty
epmty
Top