यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती को लेकर जयंत ने लिखी सीएम को चिट्ठी

यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती को लेकर जयंत ने लिखी सीएम को चिट्ठी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकार की ओर से निकाली गई भर्ती को लेकर सीएम को लिखी चिट्ठी में युवाओं को उम्र सीमा में छूट देने की डिमांड की है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकार की ओर से निकाली गई भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर भेजी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई चिट्ठी में चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि राज्य में आखिरी बार वर्ष 2018 में पुलिस में भर्तियां की गई थी। उसके बाद से 5 साल की अवधि के भीतर सरकार की ओर से पुलिस में कोई भर्ती नहीं की गई है।

अब उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए हैं और उसमें सामान्य वर्ग की आयु सीमा 18 साल से लेकर 22 वर्ष रखी गई है। इस तरह काफी युवाओं की उम्र भर्ती नहीं होने के कारण ओवर ऐज हो गई है। ऐसे में युवाओं को उन्होंने उम्र सीमा में छूट देने की मांग रखते हुए कहा है कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए उम्र सीमा बढ़ाई जानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा सरकार की ओर से निकाली गई भर्ती का लाभ उठा सके।

epmty
epmty
Top