कहने को शिक्षामंत्री पढ़ नही सके 1लाख 76 हजार 676-3 बार की कोशिश बेकार

कहने को शिक्षामंत्री पढ़ नही सके 1लाख 76 हजार 676-3 बार की कोशिश बेकार

चंडीगढ़। हरियाणा मनोहर लाल खट्टर सरकार के शिक्षा मंत्री 6 अंकों का एक आंकड़ा सही ढंग से नहीं पढ़ पाए। इस आंकड़े को पढ़ने में बुरी तरह से अटक गए शिक्षा मंत्री ने तीन बार इसे पढ़ने की कोशिश की। लेकिन तमाम कोशिशें बेकार ही गई।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का होना बताया जा रहा है। हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही के दौरान का होना बताए जा रहे इस वीडियो को देखकर लोग खूब कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि साधारण नौकरी के लिए भी गणित से जुड़ी योग्यता देखी जाती है। लेकिन शायद मंत्री के लिए शिक्षित होना अनिवार्य नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर विधानसभा में बोलते समय कहते हैं कि शिक्षा विभाग द्वारा कुल 1लाख 76... नहीं... 10 हजार 700... फिर कुछ देर चुप रहने के बाद शिक्षा मंत्री कागज पर लिखा आंकड़ा देखते हुए कहते हैं कि 1 लाख 76 हजार .....इसके बाद वह फिर कागज देखते हुए चुप हो जाते हैं।

इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सही आंकड़ा बताते हैं। इसके बाद शिक्षा मंत्री रहते हैं 1लाख 7 हजार 636.84 करोड रुपए का उपयोग किया गया। जबकि यह आंकड़ा 1 लाख 76 हजार 676 होना बताया जा रहा है, जिसे पढ़ने में मंत्री जी अटक गए और उन्होंने तीन बार इसे पढ़ने की कोशिश की। लेकिन आंकड़े को सही तरह से नहीं बोल सके।

epmty
epmty
Top