आग जलाना भी नहीं रहा आसान-माचिस के दाम भी चढ़े आसमान

आग जलाना भी नहीं रहा आसान-माचिस के दाम भी चढ़े आसमान

नई दिल्ली। पहले से ही चौतरफा महंगाई की मार झेल रही आम जनता को कहीं से भी राहत की किरण नहीं दिखाई दे रही है। आमतौर पर बीड़ी, सिगरेट और चूल्हा आदि जलाने के काम आने वाली माचिस भी अब उछाला लेते हुए लोगों की जेब को हल्की करने जा रही है। तकरीबन 14 साल बाद अब डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल आदि की तरह माचिस के दाम भी बढने जा रहे हैं।

मिल रही खबरों के मुताबिक अगले माह यानी 1 दिसंबर से माचिस के दाम एकदम से दोगुने हो जाएंगे। होने वाली इस बढ़ोतरी के बाद माचिस की नई कीमत अब 1 रूपये के स्थान पर 2 रूपये चुकानी होगी। माचिस की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला ऑल इंडिया चेंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। जिसमें सर्वसम्मति से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बढ़ोतरी की वजह कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होना बताया जा रहा है। माचिस बनाने के लिए मुख्य तौर पर लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड आदि की जरूरत होती है। पिछले दिनों देश में बढ़ रही महंगाई के चलते इन सभी कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। दरअसल डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से सामान को इधर से उधर ले जाना महंगा हुआ है। जिसके चलते हर क्षेत्र में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है और लोगों को चौतरफा महंगाई की मार झेलनी पड रही है।



epmty
epmty
Top