संसद में घुसपैठ-आठ सुरक्षा कर्मी सस्पेंड-PM ने की सांसदों संग बैठक

संसद में घुसपैठ-आठ सुरक्षा कर्मी सस्पेंड-PM ने की सांसदों संग बैठक

नई दिल्ली। राजधानी में हुई लोकसभा में घुसपैठ मामले में आठ सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। संसद सचिवालय की ओर से की गई इस कार्यवाही के साथ ही संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की है।।

बृहस्पतिवार को 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ के मामले में संसद सचिवालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 8 सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के अलावा अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। उधर अभी तक पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में सामने आया है कि 13 दिसंबर दिन बुधवार को संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब के माध्यम से आपस में जुड़े थे।

तकरीबन डेढ़ साल पहले इस मामले में सभी आरोपियों की मुलाकात मैसूर में हुई थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह भी पता चला है कि संसद के भीतर पकड़ा गया आरोपी सागर बुधवार से पहले जुलाई महीने में भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चलकर देश की राजधानी दिल्ली में आया था। लेकिन उस दौरान वह संसद भवन में एंट्री करने में कामयाब नहीं हो सका था।





epmty
epmty
Top