B.ED एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने आ रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान

B.ED एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने आ रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान

मुजफ्फरनगर। प्रभारी निरीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली b.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से कहा है कि वह अपने वाहन ऐसे स्थानों पर पार्क करें जिससे आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन के लिए एडवाइजरी जारी की है।


प्रभारी निरीक्षक यातायात ने बताया है कि बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के सर्कुलर रोड पर चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज, आर्य समाज रोड पर डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक एवं बी, नई मंडी स्थित दीप चंद्र ग्रेन इंटर कॉलेज, सर्कुलर रोड महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, मेरठ रोड मीनाक्षी चौक स्थित जैन इंटर कॉलेज, नई मंडी पटेल नगर स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज, आयकर भवन के निकट मेरठ रोड स्थित जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज तथा भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश b.ed संयुक्त परीक्षा 2023 का आयोजन होना है।

उन्होंने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से कहा है कि वह संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अपने वाहनों को इस प्रकार से खड़ा करें जिससे किसी प्रकार से मार्ग और यातायात बाधित नहीं हो। उन्होंने कहा है कि व्यवस्था बनाने में सभी का अपेक्षित सहयोग होना जरूरी है, क्योंकि सड़क मार्ग से आने जाने वालों में अनेक लोग ऐसे भी होते हैं कि यातायात बाधित हो जाने के बाद होने देरी होने से उनका जीवन संकट में भी पड़ सकता है।

epmty
epmty
Top