महामहिम की UCC बिल को मंजूरी- नियमावली बनते ही हो जाएगा लागू

महामहिम की UCC बिल को मंजूरी- नियमावली बनते ही हो जाएगा लागू

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लाये गए समान नागरिक संहिता विधायक को महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। इस बाबत नियमावली बनने के बाद अब इस कानून को राज्य के भीतर लागू कर दिया जाएगा। आजादी के बाद समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा।

बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए समान नागरिक संहिता बिल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। अब नियमावली बनने के बाद इस पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किए गए इस यूसीसी विधेयक को राज्यपाल द्वारा महामहिम की मंजूरी के लिए राजधानी दिल्ली भेजा गया था। उत्तराखंड विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद राज भवन भेजे गए बल पर राष्ट्रपति भवन को अपना फैसला लेना था। अब महामहिम राष्ट्रपति से मंजरी की मोहर लगने के बाद उच्च राज्य में कानून लागू हो जाएगा। आजादी के बाद देश का पहला समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड में लागू किया जाएगा।

epmty
epmty
Top