हिमंत बिस्वा सरमा ने संभाली असम की सत्ता-ग्रहण की शपथ

हिमंत बिस्वा सरमा ने संभाली असम की सत्ता-ग्रहण की शपथ

गुवाहाटी। भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानमंडल के नेता चुने गये हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को राजधानी में आयोजित किये गये एक सादे समारोह में असम के नये मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सीएम के साथ चैदह मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई।

सोमवार को राज्यपाल जगदीश मुखी ने शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित किये गये एक सादे समारोह में हिमंत बिस्वा सरमा को राज्य के नये मुख्यमंत्री कि रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। राज्य में देशभर के साथ राज्य के भीतर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लागू दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीमित संख्या में ही अतिथि मौजूद रहें।

राज्य के नये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ 14 कैबिनेट मंत्रियों ने भी राज्यपाल जगदीश मुखी के हाथों पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के स्थान पर नयी भाजपा सरकार का गठन करते हुए राज्य की सत्ता संभाल ली है।

भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल और असम गण परिषद के साथ मिलकर 72 सीटों पर जीत हासिल की है जो 126 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 64 के आंकड़े से आठ अधिक है।

epmty
epmty
Top