स्कूल में हिंदू लड़कियों के लिए भी हिजाब- बोले सीएम होगी जांच

नई दिल्ली। गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों के लिए भी ड्रेस कोड के अंतर्गत हिजाब अनिवार्य किया गया है। स्कूल में ईश्वर की प्रार्थना के बजाय अल्लामा इकबाल का गीत गाया जाता है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कलेक्टर को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों के लिए भी ड्रेस कोड के अंतर्गत हिजाब में आना अनिवार्य किया गया है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब दसवीं का रिजल्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल की टॉपर्स रही छात्राओं की फोटो जारी की गई। 18 बच्चों की फोटो में 15 लड़कियां हैं जो हिजाब में दिखाई दे रही है।

इन लड़कियों में 4 हिंदू लड़कियां भी शामिल हैं। उधर इस मामले को लेकर अभिभावकों की ओर से कहा गया है कि लड़कियों के लिए हिजाब लगाना स्कूल के ड्रेस कोड का हिस्सा है। हिन्दूवादी संगठनों की ओर उठाने के अलावा यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा में कहा है कि दमोह के एसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर स्कूल के डायरेक्टर इस मामले को एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रेयर के दौरान स्कूल में गाया जाने वाला अल्लामा इकबाल का गीत लब पे आती है दुआ बनकर तमन्ना मेरी, जिंदगी हो शमा की सूरत हो खुदाया मेरी, यह दुआ बच्चों के लिए होती है।