समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में इन्हें चुना गया प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के 5 साल बाद रमाबाई मैदान में हुए अधिवेशन में नरेश उत्तम पटेल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की मांग भी उठाई गई है। बुधवार से राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में आरंभ हुए समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन में नरेश उत्तम पटेल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर रामगोपाल ने प्रांतीय सम्मेलन में नरेश उत्तम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की है।
दरअसल प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत केवल नरेश उत्तम पटेल का ही नामांकन भरा गया था। केवल एक नामांकन होने की वजह से निर्वाचन अधिकारी द्वारा नरेश उत्तम पटेल को समाजवादी पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। नरेश उत्तम पटेल अब एक बार फिर से उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को निर्वाचन की बधाई दी है।