हाथरस घटना: PM मोदी ने की CM योगी से बात, दिए यह निर्देश

हाथरस घटना: PM मोदी ने की CM योगी से बात, दिए यह निर्देश

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और कल उसकी दिल्ली के अस्पताल में मौत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री से हुई बात की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं ।


मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के लिये तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है जिसे सात दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है ।

इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । सामूहिक बलात्कार की घटना पिछले 14 सितम्बर को हुई और पुलिस ने 22 सितम्बर को पीड़िता के बयान दर्ज किये है ।

Next Story
epmty
epmty
Top