लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च

लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च

सिरसा। हरियाणा के करनाल में शनिवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज, कृषि भूमि अधिग्रहण संशोधित विधेयक व पारिवारिक पहचान पत्र के विरोध में कांग्रेस के राज्यव्यापी अभियान के तहत आज सिरसा में बाबा भूमणशाह चौक से लघुसचिवालय तक रोष मार्च निकाला गया।

पार्टी की सिरसा जिला कमेटी के इस मार्च के बाद राज्यपाल के नाम उपमंडल अधिकारी (प्रशासन ) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर बात करते हुए कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कृषि भूमि अधिग्रहण संशोधित विधेयक की धारा 23-ए के तहत उपायुक्त को अब यह खुली छूट दी गई है कि वह बिना सार्वजनिक सूचना दिए जमीन अधिग्रहण का अवार्ड पास कर सकेंगे यह न्याय उचित नहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहुफसलीय सिंचित कृषि भूमि के अधिग्रहण पर जो पाबंदी थी हटा दी गई है।

epmty
epmty
Top