गुटखा तंबाकू से नहीं हटेगा बेन- 1 साल के लिए बढ़ाया गया प्रतिबंध

गुटखा तंबाकू से नहीं हटेगा बेन- 1 साल के लिए बढ़ाया गया प्रतिबंध

नई दिल्ली। तंबाकू और गुटखा का सेवन करने वालों को सरकार की ओर से एक और बड़ा झटका दिया गया है । तमिलनाडु राज्य में गुटखा और अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री निर्माण और उनके परिवहन पर अगले 1 साल तक के लिए रोक लगाने का ऐलान किया गया है।

बुधवार को तमिलनाडु के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के भीतर गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री भंडारण और निर्माण पर लगी रोक आगे भी जारी रहेगी। क्योंकि इन पर लगे प्रतिबंध को 23 मई से अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस साल अप्रैल में मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी जिसमें तमिलनाडु में गुटखा और अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री निर्माण और परिवहन पर रोक लगाने वाली अधिसूचना को रद्द कर दिया गया था।

तमिलनाडु सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता अमित आनंद तिवारी ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ से कहा था कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और गुटखा एवं अन्य तंबाकू आधारित उत्पादों की बिक्री निर्माण और परिवहन पर लगाए गए प्रतिबंध को सही ठहराने वाले एक शीर्ष अदालत के निर्देशों का हवाला दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top