पीएफआई पर मध्यप्रदेश में भी छापामार कार्रवाई : गृह मंत्री

पीएफआई पर मध्यप्रदेश में भी छापामार कार्रवाई : गृह मंत्री

इंदौर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर आज देश भर के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के संबंध में कहा कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई हुई है और इस राष्ट्रव्यापी संगठन पर सामूहिक तौर पर कार्रवाई की जा रही है।

डॉ मिश्रा ने इस बारे में यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि संगठन पर छापामार कार्रवाई हुई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि एनआईए स्वयं इस बारे में जानकारी देगी।

उन्होंने कहा कि ये विषय बेहद गंभीर है। राज्य सरकार द्वारा इस संगठन पर प्रतिबंध से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि ये राष्ट्रव्यापी संगठन है। ऐसे में इस पर राष्ट्रीय स्तर पर ही विचार चल रहा है।

पीएफआई पर राज्य में इंदौर, उज्जैन के साथ खंडवा, रतलाम और बुरहानपुर में भी कार्रवाई की सूचना है।

वार्ता

epmty
epmty
Top