शराब माफियाओं के खिलाफ सरकार की 'जीराे टालरेंस' की नीति

शराब माफियाओं के खिलाफ सरकार की जीराे टालरेंस की नीति

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच विवाद के चलते एक कारोबारी को गोली मारने की घटना के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि शराब माफियाओं के बीच गैंगवार के मामले को सरकार ने सख्ती से लिया है। प्रदेश में माफिया तत्वों के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। उन्होंने कहा कि इंदौर में कल शराब माफियाओं के बीच गैंगवार की घटना के मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनकी संपत्ति भी जब्त कर नेस्तनाबूद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले पर निगाह रखे हुए है। इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच विवाद के चलते कल एक शराब कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। इस मामले में कम से कम पांच व्यक्ति आरोपी बनाए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनायी गयी हैं। इस घटना के बाद गोली लगने से घायल शराब काराेबारी के पक्ष के लोगों ने भी पथराव और हमले की घटनाओं को अंजाम दिया।



वार्ता

epmty
epmty
Top