सरकार का बड़ा फैसला- चेयरमैनो की बल्ले बल्ले- मानदेय में बढ़ोतरी

सरकार का बड़ा फैसला- चेयरमैनो की बल्ले बल्ले- मानदेय में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। सरकार की ओर से नगर निकाय के चेयरमैनों की बल्ले बल्ले कर दी गई है। मानदेय और दैनिक भक्तों में बढ़ोतरी किए जाने से चेयरमैनों की आय में अच्छा खासा इजाफा हो गया है। मानदेय बढ़ोतरी की बाबत सरकार ने अध्यादेश भी जारी कर दिया है।


मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने तकरीबन 12 साल बाद राज्य के नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों को खुश होने का मौका दिया है। सरकार की ओर से इनके पारिश्रमिक एवं बैठकों के लिए दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब नगर पालिका निगम के महापौर को हर महीने 22000 रुपए पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे, इसके अलावा 5000 रुपए सत्कार बता भी महापौर को मिलेगा। जबकि नगर निगम के अध्यक्ष को हर महीने 18000 रुपए पारिश्रमिक एवं 2800 रुपए सत्कार भत्ते के रूप में दिए जाएंगे।

बढ़ोतरी किए जाने का आदेश जारी करते हुए अप्रैल महीने से इसे लागू कर दिया गया है। मई महीने में बढ़ी हुई दर के मुताबिक पारिश्रमिक एवं दैनिक भत्ता अब महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनके पारिश्रमिक एवं भत्तों को दोगुना करने का ऐलान किया था।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top