बच्चों की मदद को सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बच्चों की मदद को सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना हर व्यक्ति पर अलग अलग तरह से असर डाल रही है और बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं। बच्चों पर बीमारी के प्रतिकूल प्रभाव के दौरान उनकी समस्याओं के सामधान के लिए केंद्र सरकार ने संवेदना कार्यक्रम के तहत एक टोल फ्री नंबर जारी किया है ।

झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के निगम ने इस संबंध में गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 के इस मुश्किल दौर में विभिन्न तरह की परेशानियां झेल रहे बच्चों की मदद के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1800-121-2830 जारी किया है। केंद्र सरकार की तरफ से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया को-विन नेटवर्क ने साथ में मिलकर कुछ अच्छे काउन्सलर और मनोचिकित्सकों का एक नेटवर्क बनाया है, इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड न्यूरो साइन्स के द्वारा तकनीकी मदद ली जा रही है। इस नेटवर्क से ऐसे बच्चे मदद ले सकते है, जिनपर मानसिक या शारीरिक तौर पर कोविड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इनमें वह बच्चे आ सकते है जो या तो खुद या उनके परिवार का सदस्य कोविड से संक्रमित रहा हो, इस दौरान बच्चों के अंदर जो डर की भावना जागृत हुई है उसी की काउंसिलिंग के लिए यह नंबर जारी किया गया है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ़ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि बच्चों के अंदर भावनाएं अधिक तीव्र होती है और जिज्ञासा भी बहुत सारी होती है। कोविड -19 में जब बड़े लोग अपना मानसिक संतुलन सही नहीं रखा पा रहे है, तो बच्चों पर और ज्यादा असर पढ़ रहा है, बच्चे अपने आप को अलग थलग सा महसूस करते है। जो बच्चे उपचाराधीन है उन्हें मानसिक स्तर पर एक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास किया गया है। टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से 01 बजे तक तथा दोपहर 03 बजे से रात 08 बजे तक टेली काउंसलिंग ली जा सकती है।

epmty
epmty
Top