सरकार ने लगाया सेस- डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुआ इजाफा

सरकार ने लगाया सेस- डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुआ इजाफा

चंडीगढ़। सरकार की ओर से डीजल पेट्रोल पर 90 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से लगाए गए सेस की वजह से डीजल पेट्रोल के दामों में इजाफा हो गया है, जिससे लोगों को अब डीजल पेट्रोल के पहले से अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

शुक्रवार को पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल पर सेस लागू कर दिया है। राज्य में डीजल पेट्रोल पर प्रति लीटर के हिसाब से 90 पैसे का सेस लगाया गया है।

पहले से ही महंगे चल रहे डीजल पेट्रोल के दाम अब सेस लगाए जाने से और अधिक बढ़ गए हैं। शुक्रवार से लागू किए गए सेस की वजह से लोगों को अब डीजल पेट्रोल के दाम पहले से अधिक चुका कर अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि डीजल पेट्रोल के दाम पिछले काफी समय से तकरीबन 100 रुपए प्रति लीटर चल रहे हैं। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी आई हुई है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने का हवाला देकर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी करने वाली तेल कंपनियां अब डीजल पेट्रोल के मूल्यों में कमी करने को तैयार नहीं है और अपने खजाने को लगातार भरने में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top