सरकार ने दी बड़ी राहत- 1 साल तक नहीं होगी ऋण की वसूली

सरकार ने दी बड़ी राहत- 1 साल तक नहीं होगी ऋण की वसूली

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों से सहकारी बैंकों से लिए गए ऋणों की वसूली को 1 साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। ऋणों की वसूली 1 साल तक स्थगित किए जाने के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

शुक्रवार को उत्तराखंड के अपर सचिव सहकारिता आलोक कुमार पांडे ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों से सहकारी बैंकों से लिए गए ऋणों की वसूली 1 साल तक नहीं किए जाने के आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि इस अवधि में प्रभावित परिवारों के खिलाफ किसी भी तरह की उत्पीड़न आत्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 20 जनवरी को सचिव आपदा प्रबंधन डॉक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने सहकारिता सचिव को इस बाबत एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा था कि आपदा प्रभावित परिवारों को अन्यत्र स्थानों पर विस्थापित करने से उनके व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। राहत देने के लिए ऐसे परिवारों से सहकारी, राष्ट्रीय कृत अथवा अन्य कमर्शियल बैंकों से लिए गए ऋण की किस्तों की वसूली 1 साल तक स्थगित रखने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में निबंधक सहकारिता को अब आदेश जारी किया गया है।

epmty
epmty
Top