सैकड़ों मौतों के बाद झुकी सरकार- अब बदलेगा हिजाब कानून

सैकड़ों मौतों के बाद झुकी सरकार- अब बदलेगा हिजाब कानून

नई दिल्ली। देशभर में हिजाब के खिलाफ 2 महीने से निरंतर चल रहे आंदोलन के दौरान सैकड़ों लोगों की जान चले जाने के बाद ईरान सरकार ने लोगों के आगे झुकते हुए कानून बदलने का मन बना लिया है। लोगों की मांग के आगे घुटने टेकने को तैयार हुई ईरान की इस्लामिक सरकार 40 साल पुराने हिजाब कानून को बदलने को तैयार हो गई है।

दरअसल ईरानी महिलाओं की ओर से 40 साल पुराने हिजाब कानून के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाया जा रहा है। महिलाओं के इस आंदोलन को पुरुषों का भी अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। पिछले तकरीबन 2 महीने से निरंतर चलाए जा रहे इस आंदोलन के अंतर्गत अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। हिजाब के खिलाफ आंदोलन का यह सिलसिला इसी साल की 16 सितंबर को कुर्दिश ओरिजीन की रहने वाली 22 वर्षीय महसी अमीनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद जबरदस्त रुख अख्तियार कर गया था। हालांकि ईरान प्रशासन की ओर से लगातार इस बात की सफाई दी जा रही है कि पुलिस हिरासत में हुई महिला की मौत एक हादसा था। अमीनी की मौत के बाद शुरू हुआ आंदोलन ना केवल ईरान बल्कि कई अन्य देशों तक भी पहुंच गया है। आंदोलन को दबाने के लिए ईरान की ओर से दमनात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ इसे अमेरिका और ब्रिटेन की साजिश बताने का प्रयास किया गया। लेकिन इससे पूरी तरह बेपरवाह महिलाओं ने अपने हिजाब उतारकर सार्वजनिक रूप से जलाने शुरू कर रखे थे। अब ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मांताजेरी ने बताया है कि देश की संसद और न्यायपालिका दोनों ही इस मामले का हल निकालने के लिए अब काम में जुट गई है।

epmty
epmty
Top