सरकार का ऐलान- मजदूरों के लिए बसों में मुफ्त सफर- बनेंगे पास

सरकार का ऐलान- मजदूरों के लिए बसों में मुफ्त सफर- बनेंगे पास

नई दिल्ली। बिल्डिंग निर्माण एवं अन्य छोटे मोटे मजदूरी के कामकाज कर अपनी आजीविका चलाने वाले चिनाई मिस्त्री तथा अन्य कामगारों को बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से ऐलान किया गया है कि निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूर और मिस्त्री अब दिल्ली परिवहन निगम की बसों के भीतर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मिस्त्री और मजदूर अब दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पास बनाकर दिए जाएंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जल्द ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।

बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद इसका ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से लाई जा रही इस योजना के अंतर्गत हजारों की संख्या में कामगार लाभान्वित होंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से बताया गया है कि आज हमारी सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, जिसमें दिल्ली में निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को आने जाने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़े। इसके लिए सबको मुफ्त बस पास की सुविधा दी जा रही है।

epmty
epmty
Top