सहारनपुर -मुज़फ्फरनगर वालों के लिए खुशखबरी -चलेगी यह नई एक्सप्रेस ट्रैन

सहारनपुर -मुज़फ्फरनगर वालों के लिए खुशखबरी -चलेगी यह नई एक्सप्रेस ट्रैन

सहारनपुर । मेरठ और प्रयागराज के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14163-14164 संगम एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने सहारनपुर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है और इसकी समयसारिणी भी घोषित कर दी है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम जीएम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि संगम एक्सप्रेस रोजाना सुबह पौने नौ बजे सहारनपुर पहुंचेगी और वापसी में शाम 4.40 बजे से यहां से रवाना हो जाएगी। इसके लिए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

14 और 15 जुलाई को सहारनपुर में प्रवास के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यहां की जनता और जनप्रतिनिधियों ने संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर तक बढ़ाने की जोरदार मांग की थी। रेल मंत्री ने जनसेवा, जन साधारण और गोरखपुर सुपर फास्ट ट्रेन को चलाने का भी आश्वासन दिया था। ये ट्रेनें कोरोना काल में बंद हो गई थी। ट्रेन संख्या 14618 और 14617 अमृतसर-बनमखी जनसेवा एक्सप्रेस अमृतसर से एक अगस्त को चलेगी और बनमखी से 3 अगस्त को वापस लौटेगी। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 22424-22423 अमृतसर-गोरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस अमृतसर से सात अगस्त को चलेगी और गोरखपुर से आठ अगस्त को वापस लौटेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14604-14603 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर से 3 अगस्त को चलेगी और 5 अगस्त को सहरसा से वापसी होगी। ये सभी ट्रेने सहारनपुर से होकर चलती हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top