सुनहरा अवसर- मई तक बिल जमा किया तो मिलेगी बड़ी छूट

सुनहरा अवसर- मई तक बिल जमा किया तो मिलेगी बड़ी छूट

देहरादून। उत्तराखंड के बिजली बकायेदारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड पवार कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली बिल के बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने का एक सुनहरा अवसर दिया है. इस अवसर का फायदा लेकर बिजली बिल के बकायेदार अपना बिल जमा कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने राजस्व बढ़ाने के लिए अब कंज्यूमर सरचार्ज खत्म करने का फरमान जारी किया है. इस फरमान से राज्य के करीब 6 लाख बिजली उपभोगताओं को बड़ा फायदा होगा. ये वो उपभोगता है जिनका बिजली बिल का बकाया लम्बे समय से चल रहा है।

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बिजली उपभोगताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट की स्कीम निकली है. इसमे कंज्यूमर अपना बिजली बिल भुगतान बकाया एकमुश्त जमा कर बिल में स्थित सरचार्ज को समाप्त करवा सकता है. आपको बता दें कि अभी तक का ये सरचार्ज करीब 230 करोड़ रुपये है. इसमें जितने भी बिजली कन्जूमर है वो अपना बिल जमा करेंगे तो उनका सरचार्ज सरकार यूपीसीएल को वहन करेगी. ये स्कीम केवल 3 महीने तक लागू होगी।

स्कीम तीन महीने यानी की मई महीने तक ही रहेगी जिससे उपभोगताओं को बढ़ा फायदा होगा. आपको बता दें आज भी राज्य में यूपीसीएल ने करीब 9 सौ करोड़ रूपये का राजस्व वसूल करना है. इस राजस्व वसूली के लिए ही यूपीसीएल ने ये स्कीम जारी की है जिसमें करीब 6 लाख उपभोगताओं को बढ़ा फायदा होगा. मामले में डायरेक्टर ऑपरेशन अतुल कुमार का कहना है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट से अप्रूव होने के बाद यूपीसीएल ने यह फैसला लिया है. जो भी बिजली कंजूमर है जिसमें घरेलू बिजली उपभोक्ता के साथ 75 किलोवाट तक के बिजली उपभोक्ता है जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया है. वह अब बिजली का बिल जमा करेंगे तो उनका सरचार्ज माफ किया जाएगा. यह स्कीम 18 मई तक रहेगी।

हिफी

epmty
epmty
Top