भड़के बीजेपी सांसद ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को बताया सपा..

भड़के बीजेपी सांसद ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को बताया सपा..

आजमगढ़। केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गए बजट की शान में कसीदे गढ़ने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकारों के सवालों का सामना करते ही बीजेपी सांसद बुरी तरह से भड़क गए और महंगाई एवं भ्रष्टाचार आदि से संबंधित सवाल पूछने वाले पत्रकारों को सपा का प्रतिनिधि करार दे डाला।

दरअसल सोमवार को बजट पर चर्चा करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा भाजपा के आजमगढ़ स्थित दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी।

सांसद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की शान में कसीदे गढते हुए बजट को जनहितकारी बताया और अपनी बात को पत्रकारों के सामने रखा। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने जब प्रश्न पहर शुरू किया तो सांसद के पैर उखड़ने शुरू हो गए। एक मीडिया कर्मी ने जब बजट में महंगाई नियंत्रण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने की बात कही तो बुरी तरह से उखड़े सांसद ने मीडिया कर्मी को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बता डाला।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आजमगढ़ स्थित एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है। इसके लिए लाइसेंस मिल चुका है। जल्द ही दिल्ली की टीम निरीक्षण करने के लिए आने वाली है।

epmty
epmty
Top