किंग साइज के पूर्व MLA बना रहे लड्डू- 22 जनवरी को एक लाख परिवारों...

किंग साइज के पूर्व MLA बना रहे लड्डू- 22 जनवरी को एक लाख परिवारों...

मेरठ। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे संगीत सोम अपने इलाके में लड्डू का प्रसाद वितरित करेंगे। प्रसाद के लिए बड़ी संख्या में लड्डू तैयार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में राममय माहौल बना हुआ है। लोग अपने-अपने तरीके से इस पर्व को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं ।

इसी बीच जनपद की सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे bjp नेता संगीत सोम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने इलाके के लोगों के बीच लड्डू का प्रसाद वितरित करने का इरादा बनाएं हुए है। प्रसाद के लिए अभी से बड़ी संख्या में बूंदी के लड्डू तैयार कराए जा रहे हैं। खुद bjp नेता भी लड्डू को तैयार करने में जुटे हुए हैं।


मुख्य बात यह है कि श्रद्धालुओं के बीच लड्डूओं का वितरण bjp नेता की फोटो लगे डिब्बों में होगा। लड्डूओं के इन डिब्बों पर भगवान राम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर की छपवाई गई है। भाजपा नेता ने अपनी बडी फोटो प्रसाद के डिब्बों पर छपवाते हुए लड्डू डिब्बों में रखने का काम शुरु करा दिया है।

श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जाने वाले प्रसाद के लड्डू की एक खास बात यह है कि यह लड्डू किंग साइज के तैयार करवाए है। आमतौर पर प्रसाद में छोटे या मीडियम लड्डू ही वितरित किए जाते हैं। संगीत सोम के घर पर चढ़ी भट्टियों पर रात दिन लड्डू छंटाई का काम किया जा रहा है। स्वयं संगीत सोम भी लड्डू बांधने में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top