बोले पूर्व मंत्री- संगीत सोम ही लड़ा रहे थे हरेंद्र मलिक को चुनाव

बोले पूर्व मंत्री- संगीत सोम ही लड़ा रहे थे हरेंद्र मलिक को चुनाव

मुजफ्फरनगर। केंद्र की नरेंद्र मोदी पार्ट-1 एवं पार्ट- 2 सरकार में राज्य मंत्री रहे डॉक्टर संजीव बालियान ने सरधना विधानसभा सीट के विधायक रहे संगीत सोम पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को संगीत सोम की चुनाव लड़ा रहे थे। उन्होंने अपनी हार के पीछे मुस्लिम मतदाताओं द्वारा किए गए अधिक मतदान और हिंदू समुदाय की कम वोटिंग को बड़ा कारण बताया है।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान जनपद में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्ट-1 एवं पार्ट- 2 सरकार में राज्य मंत्री रहे डॉक्टर संजीव बालियान ने जनपद की चरथावल विधानसभा सीट के विधायक पंकज मलिक एवं मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मेरी आलोचना करने के बजाय वह दोनों अपने विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र के विकास पर ज्यादा ध्यान दें तो बेहतर रहेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपनी हार के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए कहा है कि वोटिंग के दिन मुस्लिम समाज द्वारा भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने उम्मीदवार के लिए मतदान किया गया। जबकि हिंदू समुदाय का वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने में पीछे रह गया‌ जिसके चलते मुस्लिम समाज की ज्यादा वोटिंग और हिंदू समाज की काम वोटिंग मेरी कर का हार का बन गई है।

पूर्व मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मेरे लिए जिस कार्यकर्ता ने जितनी मेहनत की है उसका प्रसाद उन्हें आने वाले टाइम में मिलेगा।। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने सरधना विधानसभा सीट के भाजपा विधायक रहे संगीत सोम को अपने निशाने पर लेटेऊ हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 में पूर्व विधायक संगीत सोम ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक को इलेक्शन लडवा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष- 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सरधना विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मिली हार के लिए संगीत सोम पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को जिम्मेदार मानते हैं। अब उन्होंने पलटवार करते हुए संगीत सोम को अपनी हार का जिम्मेदार करार दिया है।

epmty
epmty
Top