"नारायणी" शाखा का गठन - कनिका अध्यक्ष व अनु बनी सचिव

मुज़फ्फरनगर l भारत विकास परिषद हस्तिनापुर( विकास रत्न ) प्रांत की नवनिर्वाचित शाखा "नारायणी" का प्रथम शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह कूकड़ा रोड स्थित मधुर मिलन बैंक्विट हॉल मे 60वें प्रांत स्तरीय स्थापना दिवस के अवसर पर, मुजफ्फरनगर की सम्राट शाखा के आतिथ्य में बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न किया गया l जिसके संस्थापक सीए अतुल कुमार अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन युवा व्यक्तित्व विकास रहे l

नारायणी शाखा की नवनिर्वाचित संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल, सचिव श्रीमती अनु त्यागी, कोषाध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर सलोनी अग्रवाल एवं महिला संयोजिका श्रीमती अंजलि गोयल चुने गए l समारोह के अंतर्गत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह जी के द्वारा संपन्न कराया गया l

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नारायणी शाखा द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसमें श्रीमती कनिका अग्रवाल, श्रीमती अनु त्यागी व श्रीमती रेखा गोयल ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रांत द्वारा उन्हें एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया l




क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलीश द्वारा नारायणी शाखा की कार्यकारिणी को चार्टर प्रदान कर तथा प्रांतीय महिला संयोजिका द्वारा लेबल पिन लगाकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं को प्रेषित की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलीश तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में शरद चंद्र क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आलोक भटनागर उपस्थित रहे l