पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पांच पुलिस कर्मचारी निलंबित

पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पांच पुलिस कर्मचारी निलंबित

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में पांच पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आज खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी पीडित परिवारों से मिलने पहुंचे और उनका ढ़ाढस बंधाया।


प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने पीडित परिवारों से मिलने के बाद उन्हें ढ़ाढस बताते हुए कहा कि बारूद ब्लास्ट में जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया बीट प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को दोषी मानकर निलंबित कर लाइन अटैच किया है। उधर, बानमौर थाना प्रभारी और एसडीओपी के खिलाफ भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ब्लास्ट में मृतकों के पीड़ित परिजनों के साथ शासन, प्रशासन पूरी तरह से साथ है, उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा सहायता राशि के लिये पत्र लिखा गया है, उसके तहत पीड़ित परिजनों को सहायता राशि मिले, इसके लिये वे स्वयं मदद करेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जांच टीम नियुक्त कर दी है। जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने मृतक परिजनों के यहां पहुंचकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दुख की इस घड़ी में ह्रदय अपार पीड़ा से भरा हुआ है, वे शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, ईश्वर से दिवंगत दिव्य आत्माओं की शान्ति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उधर, जिला प्रशासन ने जिले में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में कल और आज अवैध पटाखों का भंडारण जप्त किया है।

जिले के बानमौर कस्बे में कल पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मृत्यु हो गयी और आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिन्हें मुरैना और ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top