CM दफ्तर में लगी आग लगने से मचा हड़कंप - मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

CM दफ्तर में लगी आग लगने से मचा हड़कंप - मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के दफ्तर के भीतर आग लग जाने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। दफ्तर में मौजूद अधिकारी व अन्य लोग बाहर की तरफ भाग पड़े। सचेत हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए समय रहते आग के ऊपर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में उस समय आग लग गई जब दफ्तर के भीतर अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने के उपाय शुरू करते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।


अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा है कि मुख्यमंत्री के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का यह हादसा हुआ है। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के जब यह हादसा हुआ सचिवालय कार्यालय में उस समय पर मुख्य सचिव आनंद वर्धन एवं अन्य अफसर भी मौजूद थे। आग लगने की घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने घटना के कारणों एवं अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट की जांच करने के लिए कहा है।

epmty
epmty
Top