मृतक पत्रकारों के आश्रितों को 45 लाख की आर्थिक सहायता- पेंशन के लिए..

मृतक पत्रकारों के आश्रितों को 45 लाख की आर्थिक सहायता- पेंशन के लिए..

देहरादून। मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना तथा पत्रकार कल्याण कोष के अंतर्गत उत्तराखंड के 9 मृतक पत्रकारों के आश्रितों को सरकार की ओर से 45 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार 5 पत्रकारों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत बनी समिति की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

इसी साल की 29 अप्रैल को आयोजित की गई समिति की बैठक में उत्तराखंड के संकटग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों के लिए पत्रकार कल्याण कोष से प्राप्त आवेदन के मामलों पर विचार किया गया। गंभीर चिंतन के बाद राज्य के मृतक नो पत्रकारों के आश्रितों को 45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव पर समिति में सहमति बनी थी। इसके अलावा एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री राहत कोष से 72293 रूपए की आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव पर भी समिति के बीच सहमति बनी है। जिस पर आज मुख्यमंत्री ने अपना अनुमोदन दिया है, तीन अन्य मामलों में पेंशन के लिए भी मुख्यमंत्री का अनुमोदन समिति को मिला है।

epmty
epmty
Top