यूपी में बिजली दे सकती है तगडा झटका- 1 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम

यूपी में बिजली दे सकती है तगडा झटका- 1 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ताप बिजली घरों को चालू रखने के लिए की जा रही विदेशी कोयले की खरीद का झटका उपभोक्ताओं को सहन करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार की ओर से विदेशी कोयले की खरीद के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में 1 रूपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

शुक्रवार को उस समय उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने का इंतजाम हो गया, जब केंद्र सरकार की ओर से यूपी के बिजली घरों को चालू रखने के लिए विदेशी कोयले की खरीद को मंजूरी दे दी है। निजी उत्पादकों ने जहां विदेशी कोयले की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने सरकार को हालात की जानकारी देते हुए बिजली के दामों में बढोत्तरी किये जाने के लिए मंजूरी मांगी है।

उत्पादन निगम की ओर से शासन को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 10 प्रतिशत विदेशी कोयले की खरीद से प्रदेश के सभी बिजली घरों के ऊपर तकरीबन 11000 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस वजह से बिजली की दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। वहीं बिजली के निजी उत्पादकों ने विदेशी कोयले के इस्तेमाल की आड़ में बिजली की दरें बढ़ाने के लिए लामबंद होना शुरू कर दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top