चुनाव खत्म घोषणा हजम- लिया यूटर्न- टैक्स फ्री घोषणा ली वापिस

चुनाव खत्म घोषणा हजम- लिया यूटर्न- टैक्स फ्री घोषणा ली वापिस

नई दिल्ली। इलेक्शन के समय की गई कोई भी घोषणा केवल लोगों को खुश करने और मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए की जाती है। इस बात को सरकार की ओर से लिए गए यू टर्न ने शत प्रतिशत सही साबित कर दिया है। शिवराज सरकार ने द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा को वापस ले लिया है। अब राज्य के लोगों को टैक्स चुका कर ही दा केरल स्टोरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की ओर से इसी महीने की 6 मई को द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया था, लेकिन जैसे ही बुधवार को कर्नाटक में हो रहे चुनाव का मतदान अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो उसी समय वाणिज्य कर विभाग में उप सचिव आरपी श्रीवास्तव ने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि विभाग के आदेश क्रमांक 1145/2023/05 (section-1) दिनांक 06-05- 2023 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का एलान किया जाता है।

राज्य सरकार की ओर से दा केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के फैसले को वापस लेने पर अब लोगों द्वारा जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि निरस्तीकरण का यह आदेश उस समय आया है जब कर्नाटक में चल रही वोटिंग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी, अब विपक्ष इस फिल्म की टाइमिंग और उसे राज्य सरकार की ओर से टेक्स फ्री किए जाने की घोषणा और अब इलेक्शन खत्म होते ही द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्सेबल करने के आदेश को राजनीति से प्रेरित होना बताया जा रहा है।

epmty
epmty
Top