परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को शिक्षा मंत्री ने लगाया तिलक- खिलाई दही

परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को शिक्षा मंत्री ने लगाया तिलक- खिलाई दही

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं को संभल में शिक्षा राज्यमंत्री ने तिलक लगाया और दही खिला कर उनका मुंह मीठा कराते हुए उनकी बंहतर परीक्षा के लिये फूल दिया।

बृहस्पतिवार की सवेरे 8ः00 बजे से माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं शुरू हो गई है। राज्य के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं अपने-अपने संबंधित विषय की परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल के बीएमजी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिये पहुंचे छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें दही खिलाकर उनके अच्छे पेपर की कामना की। शिक्षा राज्यमंत्री ने परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों को उनकी शुभकामना के लिए फूल भी दिया। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को हाई स्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हो रही है।

epmty
epmty
Top