कांग्रेस नेता रावत, दो अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

कांग्रेस नेता रावत, दो अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों में चार बार मंत्री रहे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनके करीबी दो अधिकारियों के देश भर में लगभग 12 ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी कर जांच अभियान शुरू किया।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, पूर्व डीएफओ कृष्ण चन्द और हाल ही में पर्यावरण संरक्षण मुख्यालय में रहे आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के आवासों पर ये छापेमारी की जा रही है। अपुष्ट सूत्रों ने इनमें एक अधिकारी के यहां बड़ी मात्रा में नकद धनराशि मिलने की बात कही है।

सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेस्ट भूमि घोटाले से जुड़ी ये रेड देहरादून, दिल्ली और चंडीगढ़ में 12 से अधिक ठिकानों पर हो रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त, 2023 में राज्य सतर्कता विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।

इस संदर्भ में राज्य के वित्त मंत्री डा प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल (मंगलवार) को ही कहा था कि भ्रष्टाचार के मामले में कभी भी किसी को बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे में अगर यहां ईडी की कार्यवाही हो रही है तो यह केन्द्र की निष्पक्ष कार्यवाही का ही परिणाम है।

epmty
epmty
Top