पूर्व सांसद के बयान से जैन समाज में उबाल, दिया डीएम को ज्ञापन

पूर्व सांसद के बयान से जैन समाज में उबाल, दिया डीएम को ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। युवा जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जैन समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन में झारखंड के पूर्व सांसद की ओर से जैन मंदिरों को लेकर दिये गये बयान पर गहरा रोष जताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।

बृहस्पतिवार को जैन समाज के अनेक लोग नारेबाजी करते हुए युवा जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान युवा जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन एवं जैन समाज के अन्य लोगों ने झारखंड के पूर्व सांसद सलखान मुर्मू के उस बयान पर गहरी नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर झारखंड में स्थित जैन मंदिरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देंगे।

गौरव जैन ने कहा है कि जेन समाज को झारखंड के आदिवासी समाज समेत सभी वगों का समर्थन मिल रहा है। पहले से ही सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने से आक्रोशित जैन समाज को पूर्व सांसद के इस बयान से जहरा गहरा आघात पहुंचा है। पूर्व सांसद के इस बयान को लेकर केंद्र और झारखंड सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सांसद के बयान को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो जैन समाज आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगा। जैन समाज के लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा और जिलाधिकारी से उम्मीद जताई कि वह उनका ज्ञापन संबंधित को जल्द से जल्द प्रेषित करें

epmty
epmty
Top