पियक्कडों को नहीं कोई दिक्कत-शराब के शौकीनों की गाजियाबाद के लिए दौड

पियक्कडों को नहीं कोई दिक्कत-शराब के शौकीनों की गाजियाबाद के लिए दौड

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से पियक्कडों को कोई विशेष परेशानी नहीं हुई है। शराब की पूर्ति के लिए दिल्ली के पियक्कड अब गाजियाबाद पहुंचकर शराब की खरीदारी करते हुए अपनी चाहत पूर्ण कर रहे हैं।

दरअसल राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए राज्य की केजरीवाल सरकार द्वारा सप्ताह भर का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते राजधानी में अन्य दुकानों की तरह से शराब के ठेकों पर भी ताले लटक गए हैं। लॉकडाउन लगने से पहले ही पियक्कड़ों ने ठेकों पर पहुंचकर सप्ताह भर का कोटा जमा कर लिया था। ऐसे लोग जो रोजाना का कोटा जमा करने से वंचित रह गए थे, उन्हे भी लाॅकडाउन से कोई विशेष परेशानी नहीं हो रही है। अंगूर की बेटी की चाहत को पूरी करने के लिए दिल्ली के लोग जुगाड़ भिडाते हुए गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। जहां से शराब की खरीदारी कर वह अपनी शराब पीने की इच्छा को पूरी कर रहे हैं। गाजियाबाद के दिल्ली से सटे ठेकों पर पहले के मुकाबले अब शराब की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। वह बात अलग है कि कम दामों की शराब पीने वाले दिल्ली के लोग गाजियाबाद के ठेकों पर शराब की एवज में अधिक दाम चुका रहे हैं। फिर भी उनकी चाहत तो पूरी हो ही रही है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुकाबले शराब के दाम काफी कम है। देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा बियर के दामों में भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मूल्यों में काफी अंतर है।



epmty
epmty
Top