रविवार को नहीं उड़ेंगे ड्रोन एवं गुब्बारे- प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

रविवार को नहीं उड़ेंगे ड्रोन एवं गुब्बारे- प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा सांसद एवं रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह के साथ की जाने वाली जनसभा को लेकर सजगता बरत रहे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों की वजह से ड्रोन एवं गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधानमंत्री की थ्री लेयर सिक्योरिटी को लेकर एसजीपी पहले ही महानगर में पहुंच चुकी है।

शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत 31 मार्च दिन रविवार को मेरठ में ड्रोन, गुब्बारे एवं छोटे प्लेन आसमान में उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से यह प्रतिबंधात्मक आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की वजह से जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी खाका पुलिस और प्रशासन द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए एसजीपी पहले ही 29 मार्च को मेरठ पहुंच चुकी है।

उधर मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह की संयुक्त जनसभा को लेकर मंच बनाने का काम अंतिम चरण में है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

epmty
epmty
Top