झोलाछाप की सलाह पर दवा पीने से 7 कोरोना संक्रमितों भी की मौत- 5 गंभीर

झोलाछाप की सलाह पर दवा पीने से 7 कोरोना संक्रमितों भी की मौत- 5 गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से निजात की दवा पीने से 7 लोगों की जान चली गई। जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिना चिकित्सीय सलाह के दवा पीने से हुई कोरोना संक्रमितों की मौत के इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

दरअसल बिलासपुर जनपद के सिरगिटटी थाना क्षेत्र के गोरमी गांव में कुछ लोगों के बीमार होने पर उन्हे अपने भीतर कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने इलाज के लिये अस्पताल जाने के बजाय किसी झोलाछान चिकित्सक की सलाह पर कोरोना से निजात के लिए कोई दवा पी ली। दवा ने तुरंत ही उसने अपना असर दिखाया और दवा पीने वालों की हालत बिगडने लगी। कोरोना से निजात दिलाने के बजाय दवा ने पीने वाले 7 लोगों का जीवन ही छीन लिया। इस मामले में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से निजात की दवा पीने से मौत का शिकार हुए 4 लोगों का अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया गया था। जिसके चलते यह मामला संदेहास्पद भी हो गया है। 5 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और वे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि होम्योपैथिक दवा पीना लोगों की मौत का कारण हो सकता है। क्योंकि होम्योपैथिक दवा एल्कोहलिक है। इसके अलावा मौत के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिये लगा दी गई है। उन्होंने सात लोगों की मौत होने की पुष्टि की और बताया कि 5 लोग अस्पताल में भर्ती है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पैर पसारते हुए लोगों पर कहर ढा रही है। जिसके चलते अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन और बेड की कमी उत्पन्न हो गई है। अस्पतालों में जगह न होने की वजह से लोग झोलाछाप चिकित्सकों के सहारे अपना इलाज करवा रहे हैं।

epmty
epmty
Top