कर्नाटक में खत्म हुआ नाटक- यह नेता बनेंगे सीएम- अकेले लेंगे शपथ

कर्नाटक में खत्म हुआ नाटक- यह नेता बनेंगे सीएम- अकेले लेंगे शपथ

नई दिल्ली। कर्नाटक के भीतर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही खींचतान का नाटक खत्म हो गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए 3 दिनों तक लगातार चली खींचतान के बाद कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया को कुर्सी सौंपी जाने का फैसला लिया गया है।

बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर 3 दिनों तक चल रही खींचतान के बाद सीएम के नाम को लेकर चल रहे नाटक का अंत हो गया है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से सिद्धारमैया को सीएम पद पर बैठाया जा रहा है। वह बृहस्पतिवार के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

फिलहाल सिद्धारमैया को अकेले सीएम पद की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इसके बाद बाकी कैबिनेट पर विचार कर निर्धारित किए गए विधायकों को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। राज्य में संतुलन बनाये रखने के लिये डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाए जाने की भी जानकारी मिल रही है। स्वाभाविक रूप से डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद के लिए डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं। डीके शिवकुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के साथ 2 विभागों का मंत्री प्रभार सौंपकर उन्हें डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया जा सकता है।

epmty
epmty
Top