22 करोड़ की लागत से बनेगा नाला - पब्लिक को मिलेगी राहत

22 करोड़ की लागत से बनेगा नाला - पब्लिक को मिलेगी राहत

मुज़फ्फरनगर। 22 करोड़ की लागत के भोपा रोड से जानसठ रोड तक नाला निर्माण कार्य का मंत्री संजीव बालियान व कपिल देव ने संयुक्त रुप से शिलान्यास किया ।

केंद्र सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ 22 करोड़ 28 लाख की लागत के कार्य “निर्माणखंड उत्तर प्रदेश जलनिगम विभाग द्वारा राज्य सैक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद् मुज़फ्फरनगर के नगरीय क्षेत्र भोपा रोड निकट शमशान घाट से कूकडा रोड होते हुए जानसठ रोड तक नाला निर्माण का कार्य” का शिलान्यास किया।


क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार इस नाले को बनाये जाने की मांग की जा रही थी। जनता की परेशानी को देखते हुए मंत्री कपिल देव आगेवाल इस कार्य हेतु लम्बे समय से प्रयासरत थे, उन्होंने इस सम्बन्ध में कई बार शासन को पत्र भेजे थे आज उनकी मेहनत का फल धरातल पर नजर आ रहा हैं। मंत्री कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है जल्द ही उक्त नाला निर्माण की समस्या का समाधान हो जायेगा।

इस अवसर पर सभासद विपुल भटनागर, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रेमी छाबड़ा, विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, नरेश मित्तल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, गौरव पिन्ना, मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, हरेन्द्र पाल, महामंत्री पवन छाबड़ा, डॉ अशोक, योगेश कुमार, दिनेश पुंडीर, तरुण पाल, हरेन्द्र शर्मा, प्रियांक गुप्ता, भूपेन्द्र प्रजापति,विशाल खोकर, दिनेश खोकर, दिनेश पाल, अमित कुमार, अबू जैद आदि मौजूद रहें।




epmty
epmty
Top