ना हो परेशान- 12 जून तक सभी जिलों में जमा नहीं होंगे बिजली बिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन द्वारा शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का एकीकरण किए जाने की वजह से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली के बिल 12 जून तक जमा नहीं होंगे। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं को फोन पर भेजे गए मैसेज एवं ई-मेल के माध्यम से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का एकीकरण कर रहा है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल 12 जून की रात 8.00 बजे तक जमा नहीं होंगे।
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से बिलिंग एवं भुगतान सेवाओं के 12 जून की रात 8.00 बजे तक बंद रहने से उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। इससे उत्तर प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ता अगले दो दिनों तक अपना बकाया बिजली का बिल जमा नहीं कर सकेंगे। इसके बाद तिथि निकलने पर उपभोक्ताओं के बिल जमा करने पर जेब पर जो बोझ बढ़ेगा, उसकी बाबत उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से इतना जरूर कहा गया है कि इन दिनों में बकाया बिजली बिल जमा नहीं होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। बिलिंग सिस्टम में सुधार कार्य के चलते बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को दिक्कत होगी।