पता नहीं कब चलेगी रैपिड ट्रेन- धंधे की लग रही वाट- शुरू हुआ धरना

पता नहीं कब चलेगी रैपिड ट्रेन- धंधे की लग रही वाट- शुरू हुआ धरना

मेरठ। स्वयं के लिए वरदान और सुख-सुविधाओं का भंडार मानी जा रही रैपिड ट्रेन को लेकर अभी तक खुश हो रहे लोगों का निर्माण कार्य में देरी के चलते मोहभंग होने लगा है। धंधे की लग रही वाट को देखते हुए कारोबारियों ने प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू किया है।

दरअसल एनसीआर क्षेत्र में केंद्र और यूपी सरकार की ओर से रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट कार्य चलाया जा रहा है। लेकिन कार्य के धीमी गति से चलने की वजह से दिल्ली रोड के कारोबारियों का पिछले डेढ़ साल से रास्ता बंद होने की वजह से काम धंधा पूरी तरह से ठप हो गया है। रविवार को सवेरे के समय कारोबारी दिल्ली रोड पर इकट्ठा हुए और सड़क पर धरना देकर बैठ गए। धरना देकर बैठे व्यापारियों में शामिल कारोबारी लोकेश कुमार अग्रवाल ने बताया है कि पिछले डेढ़ साल से महानगर के भीतर रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते रामलीला ग्राउंड से फुटबॉल चौराहे तक सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

रास्ता पूरी तरह ब्लॉक कर दिए जाने के कारण कारोबारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। रैपिड ट्रेन का काम कभी का पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन इस निर्माण को जानबूझकर देरी से किया जा रहा है। इसी के चलते लगातार बाजार बंद रहने की वजह से कारोबारियों के अब भूखे मरने की नौबत आ गई है। अब दिल्ली रोड के किनारे की दुकानों को तोड़ने और अगले 6 महीने तक के लिए इस रास्ते को एक बार फिर से बंद करने की बात कही जा रही है।

व्यापारियों को पहले से ही घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने में परेशानी हो रही है। अब 6 महीने तक के लिए और इस रास्ते के बंद हो जाने से कारोबारियों के सामने भूखों मरने के हालात पैदा हो जाएंगे। अफसरों को कारोबारियों के चौपट होते व्यापार की तरफ कोई ध्यान नहीं है। ऐसे हालातों में हमारे सामने धरना प्रदर्शन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।

epmty
epmty
Top