जिला पंचायत अध्यक्ष ने काटा फीता-किया स्वास्थ्य अभियानों का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आज सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा ,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर अभियानों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह तीनों ही अभियान उनके पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े हैं। सभी अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा आवश्यकता होने पर उन्हें ओआरएस का घोल जरूर दें, मां अपने बच्चे को स्तनपान कराएं, साथ ही सभी अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां अवश्य खिलाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 2 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक के मध्य चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत ऐसे समस्त परिवार जिनमें पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हो ऐसे घरो में आशाएं कार्यकर्ता जाकर ओआरएस पैकेटों का वितरण करेंगी। साथ ही दस्त प्रबंधन के बारे में बच्चों के अभिभावको को जागरुक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह का भी आज से आरंभ किया गया हैं। जिसके अंतर्गत एक साल से 2 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली तथा 2 वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों व किशोर- किशोरियों को पूरी एक गोली चबाकर खिलाई जाएगी। यह गोली आशा द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने बच्चों को खिलाएंगी।
जनपद में आज से विश्व स्तनपान सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जनपद मे अनेक जन जागरूकता अभियान को चलाए जाएगें।
आज के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे, डॉ शरण सिंह ,डॉ अरविंद पवार, डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ अनुज निरवाल, विपिन कुमार, अनुज सक्सेना, प्रियंका तोमर, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।